वायरल

VIDEO: क्या आप भी जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं मोबाइल… तो जरूर पढ़ें ये खबर… वरना बाद में पड़ सकता है पछताना

आज के समय में मोबाइल का इस्तेमाल तो हर कोई करता है, पर जरूरत और जरूरत से ज्यादा… इस पर फैसला सिर्फ और सिर्फ आपका हो सकता है। मोबाइल के लगातार अपटेड होते जा रहे फीचर्स और कैमरे लोगों को ऐसे आकर्षित करते हैं कि उनसे पीछा छुड़ाना तो मुश्किल होता जा रहा है। लेकिन हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसे पढक़र आप जरूर कुछ देर के लिए ही सही…लेकिन मोबाइल से तौबा जरूर करना चाहेंगे।

दरअसल, तीन में एक लडक़ी लगातार एक सप्ताह तक सेलफोन का इस्तेमाल करते रही। यहां तो ठीक है, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं…



मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, चीन के चांग्शा शहर की इस लडक़ी ने एक सप्ताह तक लगातार मोबाइल चलाती रही, इसका असर ये पड़ा कि इसके हाथ अकड़ गए। जब महिला डॉक्टर के पास इलाज के लिए तो वहां डॉक्टरों ने बताया कि उसेक हाथ नॉर्मल नहीं रह गए थे। उसने जरुरत से अधिक मोबाइल का इस्तेमाल कर अफने हाथों और उंगलियों को डैमेज कर लिया था।

बताया जाता है कि महिला ने अपने ऑफिस से 7 दिन की छुट्टी ली थी। इस दौरान वो अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त रही। वो लगातार सातों दिन अपने दोस्त से चैटिंग करती रही। दरअसल वो बस सोते समय ही मोबाइल को साइड रखती थी बाकी समय वो फोन पर रहती थी।

रिपोर्ट के मुताबिक एक रात जब वो सोने के लिए गई तो उसके हाथों में तेज दर्द महसूस हुआ और तो और उसके हाथों के उंगलियां एक ही स्थिति में अटक गई जिस स्थिति में वह मोबाइल फोन पकड़ा करती थी। हालांकि डॉक्टरों ने उसे दवाइयां देकर उसकी समस्या को दूर कर दिया है। लेकिन साथ ही उसे मोबाइल फोन से दूरी बना कर रखने को कहा है।

यह भी देखें : ये पान कुंवारों के लिए नहीं… सिर्फ शादीशुदा जोड़ोंं को ही मिलता है…कीमत जानकर रह जाएंगे दंग 

Back to top button
close