वायरल
बेटे ने दिया था माँ को Smartphone… उम्मीद नही थी ऐसी हरकत करेगी माँ, परिवार हो गया परेशान

एक बेटे को अपनी माँ को स्मार्टफोन गिफ्ट करना महंगा पड़ गया। बेटे ने बड़े ही प्यार से 6 महीना पहले माँ को स्मार्टफोन दिया था ये सोचकर कि घर में रहती माँ को परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत में सुविधा होगी पर स्मार्टफोन हाथ में आते ही महिला वाट्सएप और फेसबुक में व्यस्त रहने लगी। तीन महीने पहले ही मोदीनगर उत्तर प्रदेश में रहने वाली इस महिला का मेरठ में रहने वालीक युवक से ऐसी दोस्ती हुई कि दोनों घर से फरार होगए।
आपको बता दे की 50 साल की यह महिला है और जिस युवक के साथ वह अपना घर परिवार छोड़कर भागी है वह महज 20 साल का है।
इस खबर को पढ़कर आपको जरूर ऐसा लगेगा कि सोशल मीडिया नहीं बल्कि लोग एडवांस होते जा रहे हैं। सोशल मीडिया में दोस्ती और घर से फरार होने की यह घटना इकलौती नही है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके है।