Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

11 फरवरी तक बदलता रहेगा मौसम… आसमान में छा सकते हैं बादल…

चंडीगढ़. हरियाणा में मौसम एक बार फिर से करवट बदल रहा है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो 11 फरवरी तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा. इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना भी बनी हुई है. इसके साथ फरवरी के अंत तक दिन का तापमान (Temperature) सामान्य ही रहने की उम्मीद है.

इस बीच रात्रि तापमान में गिरावट रहने की संभावना है. हालांकि, इस मौसम से फसलों पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा. फलों, सब्जियों को इस मौसम में अच्छी बढ़वार मिलेगी. इसके साथ ही अगर बारिश होती है तब भी किसानों को इसका फायदा ही मिलेगा.



बता दें कि अभी तक सुबह में धुंध नजर नहीं आ रही थी, लेकिन मंगलवार सुबह सड़कों पर घना कोहरा दिखाई दिया. इसके साथ ही एक दिन पहले रात्रि तापमान जहां 7.6 डिग्री सेल्सियस था, वहीं यह लुढ़क कर 5.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. रात्रि तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञानियों की मानें आगे रात्रि तापमान में कमी और अल सुबह धुंध भी देखने को मिलेगी.

परिवर्तन का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ
मौसम में अचानक से परिवर्तन का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ को माना जा रहा है. अक्सर पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ जाकर बर्फवारी करते हैं जिससे मैदानी क्षेत्रों में सर्दी बढ़ती है. मगर हाल ही में आया भूमध्य सागर से पश्चिम विक्षोभ पहाड़ों की तरफ न जाकर मैदानी क्षेत्रों में चला गया.
गर्मी का अहसास
इस कारण जल्द ही आसमान साफ भी हो गया और धूप खिलकर आई. जिससे लोगों को हल्की गर्मी का अहसास हुआ. यही कारण है कि दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आगामी दिनों में बादलवाई रही तो दिन का तापमान कुछ कम होगा.

Back to top button
close