छत्तीसगढ़

नारायणपुर में मुठभेड़, हथियार सहित सामान बरामद

नारायणपुर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है। मंगलवार को डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम गश्त पर निकली थी। ग्राम तोके और कोडनार के जंगल में जवानों का नक्सलियों से आमना-सामना हुआ। मुठभेड़ बाद जवानों ने भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सली सामान बरामद किया है।


नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में मंगलवार को गश्त के लिए डीआरजी और एसटीएफ के जवान निकले थे। ग्राम तोके और कोडनार के जंगल में जवानों का नक्सलियों से सामना हो गया। नक्सली माड़ डिवीजन कमेटी के थे। इस मुठभेड़ दोनों ओर से फायरिंग हुई। जवानों को भारी पड़ता देख मौके से नक्सली फरार हो गए। जवानों ने 315 बोर और 12 बोर की रायफल, इंसास मैगजीन, जिंदा कारतूस और एसएलआर रायफल के मैगजीन बरामद किया है।

यह भी देखें :  कोयला कारोबारी से 2 करोड़ 25 लाख का फर्जी चेक देकर धोखाधड़ी 

Back to top button
close