छत्तीसगढ़

भानुप्रतापपुर में CM करेंगे 15 को जनसभा, जनता को देंगे करोड़ों की सौगात

रायपुर। अटल विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शनिवार को 15 सितम्बर को कांकेर जिले के तहसील मुख्यालय भानुप्रतापपुर में सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। सीएम जनता को 169 करोड़ 91 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। वहीं विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत दो लाख 16 हजार हितग्राहियों के लिए 101 करोड़ 55 लाख रूपए से ज्यादा की सामग्री और अनुदान राशि के वितरण की शुरूआत होगी।

मुख्यमंत्री इनमें से कई हितग्राहियों को तेन्दूपत्ता बोनस, विद्यार्थियों को छात्रवृति आदि का वितरण करेंगे। कार्यक्रम में कांकेर वन मंडल की प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के 31 हजार 457 तेन्दूपत्ता संग्रहाकों को 18 करोड़ 91 लाख रूपए और भानुप्रतापपुर वन मंडल की वनोपज समितियों के 37 हजार 404 तेन्दूपत्ता संग्रहाकों को 49 करोड़ 42 लाख रूपए का वर्ष 2017 का तेन्दूपत्ता बोनस भी वितरित किया जाएगा।



मुख्यमंत्री इस मौके पर कृषि विभाग की अनुदान योजनाओं के तहत किसानों को उन्नत बीजों के पैकेट, आदिम जाति विकास विभाग की छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, खाद्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन भी वितरित करेंगे।

CM रमन सिंह का दौरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भानुप्रतापपुर की आमसभा के बाद हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 1.10 बजे कोण्डागांव जिले के विकासखंड मुख्यालय माकड़ी और अपरान्ह 3.40 बजे बस्तर जिले के ग्राम तारापुर में आमसभाओं को सम्बोधित करेंगे। डॉ. सिंह तारापुर से विकास रथ में शाम 4.40 बजे रवाना होकर 4.55 बजे करीत गांव, 5.30 बजे धोबीगुड़ा और 6.05 बजे आसना में आयोजित स्वागत सभाओं में शामिल होंगे।

डॉ. सिंह ग्राम आसना से कार द्वारा शाम 6.45 बजे जिला मुख्यालय जगदलपुर (बस्तर) आएंगे और वहां आदिवासी समाज के मांझी-मुखियों, चालकियों के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। डॉ. सिंह रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे।

यह भी देखें : राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार समारोह: CM रमन ने देशभर शिल्पकारों को किया पुरस्कृत, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी रही मौजूद 

Back to top button
close