
खरसिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत चोरी की बड़ी वारदात की खबर सामने आ रही है जहां अज्ञात चोरों ने दो जगहों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी कर फरार हो गए। घटना बीती रात की बताई जा रही हैं। चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर खरसिया एसडीओपी निमिषा पाण्डेय, थाना व चौकी प्रभारी अपने दल-बल के साथ पहुंचें हैं तो वही डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब सूने मकान की चोरी की वारदात की जानकारी मिली तो मामले की विवेचना जा रही है थी तभी दूसरी जगह एक और चोरी की वारदात की खबर सामने से आने से शहर में हड़कंप मच गई है। पहली घटना खरसिया के जवाहर कालोनी की बताई जा रही है, जहां सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखे लगभग 6 लाख रुपये व 27 तोला सोने के जेवर को चोरी कर फरार हो गए। वहीं दूसरी घटना खरसिया के हमालपारा स्थित होम गैलरी दुकान की बताई जा रही है जहां चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर गल्ले से लगभग 500 रुपये व सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर चोरी कर लिए हैं। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही खरसिया एसडीओपी निमिषा पाण्डेय, थाना प्रभारी सुमत राम साहू व चौकी प्रभारी जी. पी. बंजारे अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहाँ डॉग स्क्वायड के मदद से चोरी की पतासाजी की जा रही है। वहीं दोनो चोरी की घटना में खरसिया चौकी पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर, मामले को विवेचना में लिया है।