
रायपुर। पहले चरण के मतदान के लिए कांग्रेस ने 12 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा तो कर दी हैं। लेकिन अब विरोध के सुर भी उठने लगे हैं। अभी 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई। अगर इन सीटों पर कांग्रेस सही निर्णय नहीं ली तो विरोध का सामना करना पड़ेगा जो कांग्रेस के लिए मुसीबत न बन जाए।
दंतेवाड़ा में विधायक देवती कर्मा के खिलाफ उनके पुत्र छबिन्द्र ने नामांकन फार्म भरकर कांग्रेस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। वहीं कांकेर से शंकर ध्रुवा ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे है उसके बाद जल्द ही चुनाव लडऩे का ऐलान करेंगें।
यह भी देखें : राज्य की जनता अजीत जोगी के चाल चरित्र को भलीभांति समझ गई है: धनंजय ठाकुर