Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

दुनिया भर में तेजी से फैल रहा डेल्टा वेरिएंट… कोविड-19 का बना डोमिनेंट स्ट्रेन- WHO ने जारी की चेतावनी…

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के मुख्य वैज्ञानिक ने शुक्रवार को कहा कि भारत में सबसे पहले मिले कोरोनावायरस का डेल्टा वेरिएंट अब दुनिया भर में इस बीमारी का सबसे बड़ा कारण बनता जा रहा है. डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने जिनेवा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि डेल्टा वेरिएंट अपनी बढ़ी हुई संक्रामक क्षमता के साथ दुनिया भर में कोरोना महामारी फैलाने के लिए जिम्मेदार बनता जा रहा है.

स्टडी से पता चलता है कि डेल्टा अल्फा की तुलना में लगभग 60 फीसदी अधिक संक्रामक है. अल्फा वेरिएंट पहली बार ब्रिटेन में पहचाना गया था. डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को कहा कि ये वेरिएंट 80 से अधिक देशों में फैल गया है और दुनिया भर में फैलते ही ये बदलता रहता है. रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के अनुसार ये अब अमेरिका में सभी नए मामलों का 10 फीसदी है, जो पिछले हफ्ते के 6 फीसदी से अधिक है.

सीडीसी की निदेशक डॉ. रोशेल वालेंस्की ने शुक्रवार को अमेरिकियों से कोविड के खिलाफ टीका लगाने का आग्रह किया. साथ ही कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका में डेल्टा मुख्य कोरोनावायरस वेरिएंट बन जाएगा. वालेंस्की ने एबीसी कार्यक्रम गुड मॉर्निंग अमेरिका में बताया कि इस डेल्टा स्ट्रेन के रूप में इसकी हाइपर ट्रांसमिसिबिलिटी चिंताजनक है, लेकिन साथ ही कहा कि इस पर हमारे टीके काम करते हैं. उन्होंने कहा कि आप अगर टीका लगवाते हैं, तो आप इस डेल्टा वेरिएंट से सुरक्षित रहेंगे.

हाल ही में ब्रिटेन में डेल्टा वेरिएंट वहां मुख्य स्ट्रेन बन गया है. डेल्टा वेरिएंट के चलते अब ब्रिटेन में 60 फीसदी से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं.

Back to top button
close