वायरल

ये महिला देती है दुल्हनों को ‘इस दिन’ के लिए खास ट्रेनिंग

शादी-विवाह में वैसे ही खुशियां ही खुशियां नजर आती है। पर विदाई के वक्त का नजारा देखकर हर किसी की आंखें नम हो जाती है। वहीं समय के अनुसार, आज हर कोई अपनी शादी को यादगर बनाने कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहता। लिहाजा विवाह के दौरान हर चीज परफेक्ट रहे, इसका खास ख्याल रखा जाता है।
मीडिया में आ रही रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल की एक महिला सात दिनों का ऐसा ट्रेनिंग दे रही हैं, जिसमें दुल्हनों को विदाई के वक्त रोना सिखाया जाता है। यानी की शादी से पहले यहां लड़कियों को विदाई की ट्रेनिंग दी जाती है। यहां से ट्रेनिंग प्राप्त लड़कियां इस मामले में फेल हो ही नहीं सकती। यहां से सीख कर गई लड़कियां अपनी शादी में विदाई के वक्त फफक-फफक कर ऐसा रोती हैं कि सुसराल वाले भी बस मुंह ताकते रह जाएंगे। ये ऐसी संस्था है जहां सात दिन का कोर्स कराया जाता है। इस कोर्स में उन लड़कियों को प्रशिक्षण दिया जाता है जिनकी शादी होने वाली होती है।
यहां दुल्हन को प्रॉपर तरीके से रोने की एक्टिंग सिखाई जाती है। इस महिला का मानना है कि आज के दौर में शादी भले ही पैसे से पूरी हो जाती हो पर रोना तो घर वालों को ही होता है और यह काम बहुत ही मुश्किल से होता है, इसलिए ही यह कोर्स शुरू किया गया है ताकि दुल्हन अपनी विदाई के समय रोते हुए नेचुरली दिखाई पड़ सके।

Back to top button
close