वायरल

ट्रेन में युवक करने लगा ऐसी गंदी हरकत कि निकल पड़ी युवती की चीख, फिर…

पुलिस ने मुंबई के नालासपोरा के एक 29 साल के युवक को ट्रेन में अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अभिजीत सिंह नाम का यह युवक ट्रेन में भीड़ का फायदा उठा कथित तौर पर अपने पैंट की चेन खोल 24 साल की युवती के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। युवती की चीख सुन लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया।

रेलवे पुलिस को सौंपने से पहले लोगों ने आरोपी की पिटाई भी कर दी। युवती अपने परिवार के 10 लोगों के साथ विरार के एक मंदिर से लौट रही थी। ट्रेन जब बोरिवली स्टेशन से निकली तो उसे महसूस किया कोई उसे छू रहा है।

लडक़ी ने अपनी शिकायत में बताया है, ट्रेन भरी हुई थी और मुझे नहीं पता चल पाया कि कौन ऐसा कर रहा है। ट्रेन जब जोगेश्वरी के पास पहुंच रही थी, तो मैं उस शख्स को देखने के लिए पीछे मुड़ी तो मैंने देखा कि यह आदमी अपने पैंट की चेन खोल मुझे छू रहा था।

युवती ने यह भी बताया है कि युवक को उसे याद आया कि वह विरार स्टेशन से ही उसका पीछा कर रहा था। युवती ने मदद के लिए उसी कंपार्टमेंट में मौजूद अपने परिजनों को आवाज लगाई। इसके बाद आसपास खड़े लोगों ने ही आरोपी युवक को पकड़ लिया। बाद में उसे अंधेरी स्टेशन पर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

यह भी देखे :  इस प्रिंसिपल की करतूत तो देखिए, 14 वर्षीय छात्र को अश्लील फिल्म दिखाकर करता था गंदी हरकत…

Back to top button
close