वायरल
VIDEO : ऑफिस में चल रही हो मीटिंग और ऊपर से गिर जाए आफत तो भागना तो पड़ेगा ही…

आप कल्पना कीजिए अगर ऑफिस में मीटिंग चल रही हो और अचानक ऊपर से आफत गिर जाए तो क्या करेंगे… जाहिर है सबसे पहले भागना पड़ेगा। कुछ ऐसा ही हुआ दक्षिणी चीन में। जहां एक बैंक में मीटिंग चल रही थी, तभी अचानक 5 फीट का अजगर गिर पड़ा। अजगर के गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और कुछ सेंकेंड के भीतर पूरा हाल खाली हो गया।
देखिए वीडियो…
मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक, मीटिंग के दौरान दो शख्स के बीच एक अजगर पंखे से गिरा। ये 5 फुट का था और 5 किलो का अजगर था। गिरते ही सांप इधर-उधर भागने लगा। देखते ही बैंक के कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे. किसी को समझ नहीं आया कि करना क्या चाहिए। बैंक स्टाफ ने वाइल्डलाइफ के लोगों को बुलाया, जिन्होंने अजगर पर काबू पाया।
यह भी देखे : वैष्णो देवी की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, 5 लाख का बीमा और मुफ्त इलाज