
रायपुर। एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते बाल-बाल बचा। दरअसल दुबई से मंगलौर आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान रनवे से बाहर निकल गया। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एयरक्राफ्ट रनवे के साथ घास में फंस गया है।
प्लेन को हटाने के लिए ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है, जल्द ही प्लेन वहां से हटा लिया जाएगा। दुबई से मंगलौर आ रहे एयरइंडिया एक्सप्रेस शाम करीब 5.40 बजे रनवे से बाहर निलकर घास में फंस गया। हादसे में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी यात्री टर्मिनल पर पहुंच गए हैं।
यह भी देखें :