वायरल

VIDEO: इस विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को भारी पड़ गया हाथी की सवारी, मतवाले ने जमीन पर गिरा दिया

असम विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृपानाथ मल्लाह को हाथी की सवारी करना भारी पड़ गया। मतवाले ने मल्लाह को जमीन पर गिरा दिया। आपको बता दें कि कृपानाथ मल्लाह हाल ही में असम विधानसभा के उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं। वह विधानसभा के डिप्टी स्पीकर बनने के बाद मल्लाह करीमगंज जिले के अपने विधानसभा क्षेत्र रातबारी पहुंचे थे। यहां उनके समर्थकों ने उनके लिए एक स्वागत समारोह आयोजित किया।

इसी दौरान डिप्टी स्पीकर मल्लाह समर्थकों के आग्रह पर हाथी पर बैठे। इस दौरान हाथी अचानक भागना शुरु कर देता है और ऊपर बैठे महावत और विधानसभा उपाध्यक्ष अपना संतुलन खोकर नीचे गिर जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृपानाथ मल्लाह को हाथी पर बैठाकर रैली निकाली जा रही थी। नीचे गिरने के बाद डिप्टी स्पीकर के समर्थक तेजी से उनकी ओर दौड़े और उन्हें उठाया। इस दौरान मल्लाह ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह ठीक हैं।

यह भी देखें : बैंकों और पोस्ट ऑफिसों में जारी रहेगी आधार नामांकन की सुविधा 

Back to top button
close