वायरल

आप भी करते हैं ओवन का इस्तेमाल, तो जरूर पढ़े ये खबर

यदि आप भी ओवन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये खबर जरूर पढऩा चाहिए। क्योंकि ओवन खोलते ही इंग्लैंड में तीन फुट का लंबा सांप निकल आया। जिसे देखते ही बुजुर्ग दंपति भौचक रह गए।

यह दम्पति चिप्स बनाने के लिए ओवन का इस्तेमाल करना चाहता था। उन्होंने इसके लिए जैसे ही अपना ओवन खोला तो उसके अंदर एक सांप मिला। रॉयल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रूअल्टी टू एनिमल (आरएसपीसीए) की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक यह घटना 28 सितंबर को स्टॉकपोर्ट पर हुई।

आरएसपीसीए के मुताबिक, 82 वर्षीय महिला, जो कि अपना नाम नहीं बताना चाहती, कहती है कि जब उसने ओवन खोला तो उसे अपने ऐसा झटका लगा जैसा जीवन में कभी नहीं लगा था। ओवन के अंदर तीन फुट लंबा अफ्रीकी ब्राउन सांप था।

महिला ने बताया कि जब मैंने ओवन का दरवाजा खोला और देखा तो मुझे अपने जीवन का बड़ा झटका लगा. मैंने हाल ही में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया है। सोच रही थी कि मेरी आंखें मुझे धोखा दे रही हैं, लेकिन मेरे पति ने भी उसे (सांप) देखा।

यह भी देखे : MDH संस्थापक के निधन की खबर झूठी, देखिये उनकी सलामती का VIDEO

Back to top button
close