अन्य

मंदल्लोर पब्लिक स्कूल में स्वच्छता अभियान…हाथ न धोने से होती है घातक बीमारियां-शुभांगी आपटे

रायपुर। शनिवार को नया रायपुर स्थित मंदल्लोर पब्लिक स्कूल में स्वच्छ्ता अभियान के अंतर्गत बच्चों को हैंड वाश की प्रक्रिया बताई और बेक्टटोल प्लस की बोटटेल्स का वितरण किया। बच्चों को बताया की हाथ न धोने से कितनी घातक बीमारियां हो जाती है। इस दौरान बच्चों ने भी आश्वस्त किया कि अब से स्वच्छता को अपनाएंगे। अभियान में स्कूली बच्चों के साथ-साथ स्टाफ भी उपस्थित रहे। समाज सेवी शुभांगी आपटे ने बताया कि 2 साल पहले हमने इसी स्कूल में 27 नवंबर 2016 को वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया था। आज वह प़ेड़ काफी बड़ा हो गया हैं।

Back to top button
close