वायरल
इस सरकारी मेडिकल कॉलेज में लड़कियां नहीं पहन सकेंगी स्कर्ट, टी-शर्ट और जीन्स

पंजाब के अमृतसर में स्थित सरकारी मेडिकल कालेज ने परिसर में लड़कियों के स्कर्ट, टीशर्ट, जीन्स और शॉर्ट्स पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कालेज की प्राचार्य सुजाता शर्मा की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार कालेज परिसर में लडक़ों को भी जीन्स की जगह फार्मल पैंट पहनने के लिए कहा गया है। इस सर्कुलर के अनुसार विभागाध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कालेज के विद्यार्थी इसका पालन करें।
नया ड्रेस कोड एक अक्टूबर से प्रभावी होगा। छात्र नेता मनसिमरत सिंह की अगुवाई में छात्रों के एक समूह ने कॉलेज प्राचार्य से मुलाकात कर सर्कुलर को वापस लेने का आग्रह किया। छात्रों ने बताया कि हालांकि, प्राचार्य ने इसे वापस लेने से मना कर दिया।
यह भी देखें : इस स्कूल की लापरवाही देखिए, पिकनिक पर गए थे बच्चे और रात हो गई तो सडक़ पर ही सबको सुला दिया