5 सौ रुपए कर्ज नहीं चुकाया तो दोस्त ने कर दी बीवी के साथ ऐसी हरकत…

बेलगावी। कर्नाटक में कर्ज नहीं चुकाने पर दोस्त की बीवी से शादी करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बेलगावी में मंगलवार को एक शख्स ने डेप्युटी कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरना दिया। पीडि़त का आरोप है कि उसके मित्र ने ही उसकी पत्नी को अगवा करने के बाद शादी कर ली।
पीडि़त की प्रशासन से मांग है कि उसे उसकी पत्नी वापस दिलाई जाए। इस मामले के पीछे कथित रूप से जो वजह सामने आई है, वह भी हैरान कर देने वाली है। पीडि़त व्यक्ति का कहना है कि जब वह 500 रुपये का कर्ज नहीं चुका सका, तो उसके दोस्त ने उसी की पत्नी से शादी कर ली। हालांकि सूत्रों के मुताबिक इस कहानी के अलावा भी इस मामले में कई पेंच है।
होटल में काम करते हुए बने दोस्त
बेलहोंगल तालुका के मुराकीभावी गांव के बासवराज कोनान्नवर और गोकाक के मुडाकनट्टी के रहने वाले रमेश हुक्केरी शाहपुर के एक होटल में सप्लायर का काम करते हुए एक-दूसरे के दोस्त बन गए। बासवराज की पत्नी पार्वती भी इसी होटल में काम करती थी।वह और रमेश भी एक-दूसरे के संपर्क में थे। 2011 में बासवराज और पार्वती ने शादी कर ली। उनके एक तीन साल की लडक़ी भी है।
2 महीने पहले अगवा कर शादी का आरोप
बासवराज का आरोप है कि दो महीने पहले रमेश ने पार्वती को अगवा कर लिया और कर्ज न चुकाने के चलते शादी कर ली। बासवराज के मुताबिक पार्वती उसके दूसरे बच्चे की मां बनने वाली थी। वहीं, दूसरी ओर शादी के बाद रमेश ने पार्वती को उसके मायके भेज दिया।
मेरे पास नहीं लौटना चाहती पार्वती
बासवराज का कहना है कि पत्नी के अगवा होने के बाद उसने तुरंत शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मंगलवार को बासवराज ने कहा कि पिछले दो महीने से पार्वती रमेश के साथ रह रही है और उसके पास नहीं लौटना चाहती है।
उसने एक ऑडियो क्लिप भी दिखाई है, जिसमें रमेश कथित रूप से उसे पार्वती से दूर रहने की धमकी दे रहा है। धरने पर बैठने से पहले बासवराज ने सिटी पुलिस कमिश्नर डीसी राजप्पा से मुलाकात की और शिकायत दर्ज कराने के लिए मदद की गुहार लगाई। कमिश्नर ने इस मामले में पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यह भी देखे : पाटन (दुर्ग) : प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान