वायरल

अगर खो गया है आपका आधार कार्ड तो जरूर करें ये काम…

अगर कभी आपको लगता है कि आपका आधार कार्ड खो गया है। आपके मन में आशंका होती है कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में आप खुद ही अपने आधार को सुरक्षित कर सकते हैं।

ये काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि आपके बायोमैट्रिक के बिना कोई भी इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है, लेकिन इसके बावजूद उसने आपके हाथ में एक सुरक्षा का हथियार दिया है।

जब भी आपको लगे कि आपका आधार नंबर चोरी हो गया है। या फिर उसके गलत इस्तेमाल होने की आशंका है, तो आप अपना बायोमैट्रिकि लॉक-अनलॉक कर सकते हैं।



एक बार बायोमैट्रिक लॉक हो गया, तो आप भी तब तक इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। जब तक आप इसे अनलॉक नहीं करते। इसे लॉक-अनलॉक करने की सुविधा आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई की वेबसाइट पर दी गई है।

आपके सबसे पहले https://uidai.gov.in// पर जाना होगा. यहां होम पेज पर आपको ‘Lock/Unlock Biometrics’ ‘ का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करें।
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा। यहां पर आपको पहले लॉग इन करना होगा। इसके लिए आपको अपना आधार नंबर अथवा वर्चुअल आईडी इस्तेमाल करना होगा।

इसके बाद कैप्चा कोड एंटर करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को एंटर करने के बाद आपका बायोमैट्रिकि लॉक होने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी।

यह भी देखें : बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर के लिए जरूरी नहीं आधार, पैन को जोड़ना अनिवार्य- SC

Back to top button
close