Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में फिर से 14 दिनों का LOCKDOWN!… जानें इस वायरल मेसेज का सच…

रायपुर। प्रदेश और जिलों में लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया में फिर एक बार एक निजी मीडिया संस्थान की पुरानी खबर की स्क्रीन शॉट को आधार बनाकर लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है।

सोशल मीडिया में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की तस्वीर के साथ लॉकडाउन की पुरानी खबर को शेयर कर कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश की गई है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। ये खबर पूरी तरह से फेक और झूठी है।



दरअसल, जिस तस्वीर को आधार बना कर ये खबर फैलाई जा रही है वे एक पुरानी खबर है, सरकार ने फिलहाल लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है, राजधानी में 28 सितंबर तक लॉकडाउन है।

मंत्री मोहम्मद अकबर के अनुसार- 28 सितंबर को ही कोरोना समेत लॉकडाउन के मामलों की समीक्षा की जाएगी उसके बाद ही आगे के लिए निर्देश जारी होंगे। फिलहाल लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कोई बात नहीं कही गई है। हमारी दर्शकों और पाठकों से अपील है कि भ्रम फैलाने वाली खबरों से बचें।

स्वास्थ्य विभाग या फिर मंत्री सिंहदेव ने मौजूदा दौर में ऐसा कोई भी बयान आदेश जारी नहीं किया है। ये कुछ ऐसी तस्वीरें है जिन्हे वायरल करके लोगों के बीच बड़ा भ्रम फैलाया जा रहा है।

Back to top button
close