छत्तीसगढ़

छग विस : शासकीय अस्पतालों में डॉक्टरों के आधे पद खाली

रायपुर। लोक स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने विधानसभा में कांग्रेस सदस्य श्रीमती देवती कर्मा के प्रश्रों के लिखित जवाब में बताया कि प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में चिकित्सकों के 5378 पद स्वीकत है। इनमें से 2595 पदों पर चिकित्सक पदस्थ एवं कार्यरत है। उन्होंने बताया कि पदस्थ चिकित्सकों में 838 विषय विशेषज्ञ है।

Back to top button
close