यूथवायरल

जगदलपुर : Hostel में घुस आया मनचला, करने लगा छेडख़ानी, शिकायत करने पहुंची छात्राएं तो प्रबंधन का जवाब सुनकर उड़ गए होश

जगदलपुर। शहर के सूर्या नर्सिंग कॉलेज में हॉस्टल कैम्पस में एक युवक के घुसकर प्रथम वर्ष की छात्राओं से छेडख़ानी का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत प्रबंधन से किए जाने पर उल्टे छात्राओं को मुंह बंद रखने की धमकी दी गई। इसके बाद लड़कियों ने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी।

परिजनों ने कॉलेज परिसर में जमकर बवाल मचाया। पेरेंटस की मीटिंग में संचालक ने सुरक्षा संबंधी चूक स्वीकार करते हुए एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था सुधारने का वायदा किया है। वहीं छात्राओं की मांग पर उन्हें एक सप्ताह की अवकाश दिया जा रहा है।

कालेज की प्रथम वर्ष की छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल परिसर में सुरक्षा की कोई व्यवस्था प्रबंधन ने नहीं की है। सीसी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं है। फलस्वरूप बाहरी तत्वों को कैम्पस के भीतर बेरोकटोक आना-जाना लगा रहता है। 

रविवार रात अज्ञात युवक परिसर में घुसा व कुछ छात्राओं से अश्लील इशारा करने लगा। बाद में छात्राओं की शोरगुल से भाग खड़ा हुआ। छात्राओं ने बताया कि इसके पहले भी इस प्रकार की वारदात हो चुकी है। घटना से प्रथम वर्ष की 40 से अधिक छात्राएं दहशत जता रहीं।

उन्होंने सुबह का भोजन भी ठीक से नहीं किया। सुबह जब प्राचार्य से घटना की शिकायत की गई तो उन्होंने छात्राओं को ही चेतावनी देते हुए खामोश रहने कहा। इसके बाद छात्राओं ने मोबाइल से अपने परिजनों को कॉल कर घटना की जानकारी दी गई।

इसकी सूचना मिलते ही कांकेर, चारामा, बीजापुर आदि स्थानों से दोपहर 50 की संख्या में परिजन कॉलेज पहुंचे। उन्होंने प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद संस्थान के डायरेक्टर ने परिजनों की बैठक ली।

उन्होंने सीसी कैमरे व अन्य सुरक्षागत खामी की बात स्वीकारी और सप्ताह भर के भीतर इसे दुरूस्त करने का भरोसा दिलाया तब जाकर परिजन शांत हुए। लड़कियों के परिजनों में गीदम के दिलीप कुमार नारायणपुर के सोनसाय व अन्य ने बताया कि कालेज प्रबधंन फीस तो पूरी वसूलता है लेकिन शासन के मापदंड अनुसार सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं कर रहा है।

उनकी बच्चियों के साथ कभी भी अप्रिय हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता। कुछ छात्राओं ने नाम न छापने की शर्त पर यह भी बताया कि संस्थान के डायरेक्टर विकास कुमार झा द्वारा छात्राओं से अभद्र ढंग से व्यवहार किया जाता है। दूर-दराज से आकर यहां पढऩे वाली लड़कियों द्वारा उनके समक्ष शिकायत लेकर जाने पर डांट-फटकार करना आम बात है।

छात्राएं काफी दिनों से सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रही हैं पर उन्हें प्रबंधन द्वारा चुप रहने के लिए धमाया जाता रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही प्राचार्य से चर्चा की। प्राचार्य ने फौरन ही पुलिस शिकायत दर्ज करवाई है। एक सप्ताह के भीतर ही सीसी कैमरे एवं सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाएगी।

यह भी देखे : गणेश विसर्जन : आवेश में आकर चाकू से हमला, एक की मौके पर मौत 

Back to top button
close