Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

गणेश विसर्जन : आवेश में आकर चाकू से हमला, एक की मौके पर मौत

पाटन। रविवार को जहां लोग गांव में एक ओर गणपति की मूर्तियों के विसर्जन करने में लगे हुए थे। भक्तिमय माहौल में डीजे और ढोल नगाड़े की धुन में नाचते गाते बप्पा की बिदाई करने में व्यस्त थे। वहीं दूसरी ओर इस भक्तिमय माहौल में डीजे की धुन में नाचने के नाम पर झगड़ा हो गया, जिसमें युवकों ने चाकूबाजी कर दी। जिससे एक युवक की मौत हो गई।

घटना उतई थाना अंतर्गत ग्राम ढौर की है। जहां पर इंदिरा चौक में स्थापित गणेश मूर्ति को शाम 7 बजे आयोजन समिति के युवकों के द्वारा विसर्जन करने के लिए गांव के शीतला तालाब ले जा रहे थे। डीजे के धुन में नाचते गाते लोग इंदिरा चौक से लगभग 100 मीटर की दुरी में ठाकुर देव चौक के पास स्थित पीपल पेड़ के पास डान्स करने के नाम पर युवकों की लड़ाई मृतक भूषण निर्मलकर के छोटे भाई जितेंद्र निर्मलकर और भूषण के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू हो गया। इतने आवेश में आकर देवेंद्र उफऱ् देवा साहू पिता केशव राम साहू (20 वर्ष) अपने घर से चाक़ू लेकर आया और भूषण के पेट एवं सीने में चाक़ू मारकर हत्या कर दिया गया और मौके से फरार हो गया।



मृतक भूषण निर्मलकर पीसीसी अध्यक्ष एवं विधायक पाटन भूपेश बघेल के कुरूदडीह स्थित घर में काम करता था। उतई पुलिस द्वारा मृतक के भाई जितेंद्र निर्मलकर के रिपोर्ट पर घटना में शामिल योगेश्वर पिता रामप्रहलाद यादव (24 वर्ष), टोमेश्वर पिता रोमनाथ साहू (19 साल), पोषण पिता राम किसुन यादव (23 साल) यशवंत पिता बीरेंद्र साहू (22 साल) को गिरफ्तार कर लिया था।

उतई पुलिस द्वारा भादवि की धारा 147,148,149, 323, 302 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक घटना के मुख्य आरोपी देवेंद्र उफऱ् देवा साहू की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना में शामिल शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

यह भी देखें : भारतीय फैंस इस कैमरामैन को दिलाना चाहते हैं ‘Man of the Match’ अवॉर्ड, आखिर क्या ख़ास है इन PHOTOS में, आप ही तय करें… 

Back to top button
close