वायरलस्लाइडर

भारतीय फैंस इस कैमरामैन को दिलाना चाहते हैं ‘Man of the Match’ अवॉर्ड, आखिर क्या ख़ास है इन PHOTOS में, आप ही तय करें…

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट का मुकाबला होता है तो देखने वालों के बीच में इसे लेकर रोमांच अलग ही स्तर पर होता है। लोग मैच देखने के लिए बेताब रहते हैं। हालांकि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में भारतीय फैंस एक और इंसान को देखने के लिए बेताब रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान के लीग मुकाबलों के दौरान कैमरामैन लगातार एक लड़की पर फोकस करते रहे जो पाकिस्तान की जर्सी में टीम को चीयर करती नजर आती है। भारत के साथ मुकाबले के बाद वह बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के मैच के दौरान भी नजर आई। इसके बाद एकाएक वह सोशल मीडिया पर छा गई।

भारत में इस वायरल लड़की को लेकर लगातार ट्वीट किए गए और वो ट्रेंड करने लगी। लोग कैमरामैन को धन्यवाद देते दिखे जो हर मैच में स्टैंड में बैठे तमाम लोगों के बीच में से उस लड़की को ढूंढ निकालते हैं। लोगों ने कहा अंपायर को मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया जाना चाहिए।

पाकिस्तान के फैंस और मीडिया के मुताबिक इस लड़की का नाम निव्या नोवरान है। इस नाम से फेसबुक पर कई अकाउंट भी हैं जिसमें इन्हीं की तस्वीर लगी हुई है। हालांकि इसकी पुष्ठि कहीं भी नहीं हुई हैं।

भारतीय फैंस को इंतजार है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच में भी लोगों को एक बार फिर वायरल फैन के दर्शन हो जाएं। इससे पहले पाकिस्तान के एक और फैन आदिल सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे जो भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान भारत का राष्ट्रगान गाते दिखे थे।

यह भी देखें : Instagram के दोनों को-फाउंडर्स ने दिया इस्तीफा, छोड़ सकते है Facebook… 

Back to top button
close