Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

VIDEO : मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में अचानक आई बाढ़… डूबने से 7 लोगों की मौत…

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान नदी में अचानक जल का स्तर बढ़ने से सात लोगों की मौत हो गई है. घटना बुधवार शाम जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार इलाके में माल नदी की है. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्ति की है.

बताया जाता है कि बुधवार की शाम दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए बड़ी तादाद में लोग माल नदी पहुंचे थे. अचानक ही जल का स्तर बढ़ने लगा. ऐसे में लोग वहां फंस गए और देखते ही देखते सात लोगों की डूबने की वजह से मौत हो गई जबकि करीब 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

मौके पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू शुरू कर दिया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में कई लोग मूर्ति विसर्जन के लिए नदी में उतरे नजर आते हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, लहरें इतनी तेज उठीं कि कई लोग उनमें फंसकर बहने लगे. मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

माल नदी में लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. ये कोई पहली बार नहीं है जब मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसे में श्रद्धालुओं की मौत हुई हो, कई बार पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं.

हादसा रात करीब 9 बजे का बताया जा रहा है जब बड़ी संख्या में लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने के लिए माल नदी गए थे. उस समय जलस्तर ज्यादा नहीं था, ऐसे में किसी भी तरह की सख्ती नहीं थी. अचानक से जलस्तर बढ़ गया और लोग पानी के बहाव में फंस गए.

Back to top button
close