छत्तीसगढ़ को रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए बड़ी सौगात

रायपुर। छतीसगढ़ में रेल नेटवर्क के विस्तार में आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अटल विकास यात्रा के अंतर्गत आज कोरबा जिले के हरदीबाजार में आयोजित आमसभा में जन समुदाय की उपस्थिति में 9 हजार 952 करोड़ रूपये की 345.5 किलोमीटर लम्बी चार नई रेल लाईन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क के विस्तार की दिशा में यह एक बड़ी सौगात है।
आम सभा में कटघोरा-मुंगेली-कवर्धा से होकर डोंगरगढ़ तक 5950 करोड़ रूपए की लागत की 255 किलोमीटर लंबी स्वीकृत नई रेल लाईन परियोजना के लिए संयुक्त भागीदारी अनुबंध पत्र पर भी हस्ताक्षर किए गए। केंद्र और राज्य शासन की विभिन्न जन हितैषी योजनाओं के तहत तीन हजार हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल, संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, सांसद कोरबा डॉ. बंशीलाल महतो, सांसद बिलासपुर लखनलाल साहू भी उपस्थित थे।
यह भी देखें : VIDEO : गरीबों को गरीब ना कह कर दिव्याय कहा जाए, शासकीय दस्तावेजों से गरीब शब्द हटाने इस समाजसेवी ने की हाईकोर्ट में याचिका दाखिल…