वायरल

VIDEO: टोल प्लाजा से टकराया बीयर भरा ट्रक तो बहने लगी शराब की नदी, बटोरने लगे लोग…

राजस्थान के किशनगढ़ में एक बीयर से भरा ट्रक टोल प्लाजा से टकरा कर तीन हिस्सों में बंट गया। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होते ही बीयर की बोतलें टूटकर सडक़ पर बिखर गईं और उसकी गंध पूरे इलाके में फैल गई। लिहाजा लोग बची हुई बीयर की बोतलें बटोरने लगे।


मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक, बीयर से भरा ये ट्रक बड़ी तेजी से आता हुआ टोल प्लाजा से जा टकराया। बताया जा रहा है ट्रक चालक टोल पर आकर ब्रेक नहीं लगा पाया जिससे पहले से खड़ी दो गाडिय़ों से जोरदार आवाज करते हुए जा टकराया। इस हादसे में दो लोगों को गंभीर चोट आई है और ट्रक के टकराने से गाड़ी में मौजूद बीयर की सभी बोतलें सडक़ पर गिर गईं और वहां बीयर की नदी ही बह निकली। जब टोल पर बीयर से भरा एक ट्रक टकराया तो पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गये और तीन हिस्से में बंट गया। इस हादसे के वक्त वहां टोल बूथ कर्मचारी और एक गाड़ी और मौजूद थी। इस दुर्घटना में टोल बूथ कर्मचारी और ट्रक ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं।


यह भी देखें : बड़ी खबर : अंग्रेज़ी शराब दुकान में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा

Back to top button
close