क्राइमछत्तीसगढ़

परीक्षा केन्द्रों के बाहर खड़े रहते थे दो युवक…पेपर देने छात्र-छात्राओं के अंदर जाते ही वाहनों की डिक्की से करते थे मोबाइल पार…महंगे शौक व नशे की लत ने पहुंचाया जेल…

रायपुर। राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन चोरी करने वाले 2 युवकों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों युवक परीक्षा केन्द्रों के बाहर दो पहिया वाहनों की डिक्की व आसपास रखें मोबाइल फोन को चोरी करते थे।

दोनों परीक्षा केन्द्रों के बाहर रहते थे और जैसे ही परीक्षार्थी पेपर देने अंदर जाते थे वे मौका पाकर मोबाइल पर करते थे। महंगे शौक व नशे की लत को पूरा करने दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों की चोरी की कुल 7 नग मोबाइल बरामद किया गया है।



रायपुर शहर के अलग-अलग स्थानों व परीक्षा केन्द्रों के आसपास दो पहिया वाहनों की डिक्की में रखे मोबाइल फोन चोरी की घटनाओं को देखते हुए थाना आजाद चौक की टीम ने 16 मार्च को आरडी तिवारी स्कूल के पास टै्रप पार्टी लगाई।

टीम द्वारा स्कूल के सामने वाहनों के आसपास संदिग्ध हालत में दो लड़कों को घुमते देखकर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर लड़कों ने अपना नाम सत्यम तिवारी एवं किशन देवार निवासी कुकुरबेडा रायपुर का होना बताया।
WP-GROUP

कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों व परीक्षा केन्द्रों के बाहर रखें दोपहिया वाहनों से कुल 7 नग मोबाइल फोन चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की अलग-अलग कंपनियों के 7 नग मोबाइल फोन कीमती लगभग 45 हजार रूपये बरामद किया गया है।

यह भी देखें : 

पिता और चाचा ने झूठ बोलकर नाबालिग की करवा दी शादी…सुहागरात पर पता चला…

Back to top button