सो जाती थी पत्नी तो पति उतारू हो जाता था ऐसा घिनौना काम करने, पोल खुलते ही…

यूनाइटेड अरब अमीरात में एक शख्स रोज रात अपनी पत्नी के सो जाने का इंतजार करता था, उसके बाद शुरू होता था उसका घिनौना खेल। मामला यूएई के फुजैराह शहर का है।
मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक जब ये मामला जब पुलिस में पहुंचा तो वह भी हैरान रह गए।
दरअसल, हुआ यूं कि यह शख्स अपनी पत्नी के मोबाइल से रोज रात छेड़छाड़ करता था। वह रोज रात को अपनी पत्नी के मोबाइल से उसकी दोस्त की फोटोज चुरा रहा था। जब इस बात की जानकारी पत्नी की सहेली को हुई तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।
शख्स को एक महीने की जेल की सजा के साथ एक हजार दिरहम का जुर्माना लगाया गया है। यही नहीं अब उसकी पत्नी से भी उससे अलग होने का फैसला ले लिया है और तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी दी है। हालांकि, महिला के परिवारवालों ने उसे तलाक देने के फैसले को बदलने के लिए कहा है, लेकिन वह नहीं मानी।
शख्स ने पत्नी के मोबाइल से उसकी सहेली के निजी फोटोज चुराए थे। पुलिस ने शख्स को हिरासत में लेकर जब इस संबंध में पूछताछ शुरू की तो उसने सब सच कबूल लिया। उसने पुलिस को बताया कि जब उसकी पत्नी रात में सो रही थी तब उसने फोन से पत्नी की सहेली की तस्वीरें अपने फोन में ट्रांसफर कर ली। इसके बाद में जब पुलिस ने उसका मोबाइल चेक किया तो होश उड़ा देने वाली बात सामने आई। फोन में एक या दो नहीं, बल्कि कई निजी फोटोज सामने आई।
यह भी देखे: रायपुर : Kaun Banega Crorepati का सवाल पूछ कर Online ठगी