
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से 3 टी20 की सीरीज (India vs New Zealand T20 Series) खेली जाएगी. इसके लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है. न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुनी गई टीम में आईपीएल 2021 (IPL 2021) में गेंद और बल्ले से धमाल मचाने वाले 3 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इसमें लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel), दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान (Avesh Khan) और कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) शामिल हैं.
आवेश और वेंकटेश मध्य प्रदेश से आते हैं और फिलहाल, दोनों सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. इसमें भी इन दोनों खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से धमाल मचाया हुआ है. आवेश इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ गए थे. लेकिन अभ्यास मैच में चोटिल होने के कारण बीच दौरे से ही वापस लौट आए थे. वो कई मौकों पर टीम इंडिया के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर जुड़े थे. लेकिन कभी भारत की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन इस बार उन्हें टीम में शामिल किया गया है और बहुत मुमकिन है कि उन्हें भारत के लिए डेब्यू का मौका मिल जाए.
आवेश पहली बार टीम इंडिया के लिए चुने गए
आवेश आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं. लीग के इस सीजन में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 16 मैच में 24 विकेट अपने नाम किए थे और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे थे. सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी उन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और 5 मैच में 12 के औसत से 9 विकेट लिए हैं.
हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में 32 विकेट लिए थे
आईपीएल 2021 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. पटेल ने इस सीजन में 15 मैच में 32 विकेट लिए थे. उन्होंने एक बार 5 और 1 बार 4 विकेट लेने का भी कारनामा किया था. उनको इसी प्रदर्शन का इनाम मिला है. पटेल घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं. उन्होंने भी सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में अब तक अच्छी गेंदबाजी की है और 5 मैच में 8 विकेट लिए हैं. अब उनसे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद है.
वेंकटेश अय्यर को हार्दिक पंड्या के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा
आईपीएल 2021 के यूएई लेग में एक खिलाड़ी अपने ऑलराउंड खेल के दम पर छा गया था. इस ऑलराउंडर का नाम है वेंकटेश अय्यर. केकेआर को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाने में अय्यर की भूमिका सबसे अहम रही थी. उन्होंने केकेआर के लिए पारी की शुरुआत करते हुए कई शानदार पारियां खेलीं. उनकी बेखौफ बल्लेबाजी ने सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा था. इसी का नतीजा रहा कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुन लिया गया. उन्हें भविष्य में हार्दिक पंड्या के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.
अय्यर ने आईपीएल 2021 में 4 अर्धशतक लगाए थे
अय्यर सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी कमाल करते हैं. अय्यर ने आईपीएल 2021 के 10 मैच में 370 रन बनाए थे, जिनमें 4 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी लिए थे. अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अब तक शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया है. उन्होंने 5 मैच में 155 रन बनाने के साथ 5 विकेट भी लिए हैं.