वायरल

इस मंत्रालय का अवर सचिव 10 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ाया

नई दिल्ली। रिश्वतखोरों पर शिकंजा कसते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने दिल्ली में बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के तहत आयुष मंत्रालय के अवर सचिव आरके खत्री को 10 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरके खत्री ने ये रिश्वत शिकायतकर्ता के पेंडिंग बिलों को क्लीयर करने और भविष्य में उसके काम को चालू रखने के लिए मांगे थे।


शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत सीबीआई के पास की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई टीम ने ट्रैप लगाया और आज जैसे ही खत्री ने रिश्वत ली टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार खत्री को टीम साथ ले गई है और उनसे पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में कई और मामले खुलने की संभावना है। बताया जाता है जल्द ही इस मामले में पूरा खुलासा किया जाएगा।

यह भी देखे: VIDEO: PM ने दिल्ली के एक स्कूल में लगाई झाडू, ट्वीट करके कहा उत्साही युवा दोस्तों के साथ… 

Back to top button
close