Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

अस्पताल प्रबंधन से हुई एक और बड़ी गलती… कोरोना मरीज की मौत के बाद बदल दी लाश… श्मशान से वापस लेकर पहुंचे परिजन…

रायगढ़: मेडिकल कॉलेज के 200 बिस्तर कोविड केयर सेंटर में अस्पताल कर्मियों की लापरवाही सामने आई है, जहां डेड बाडी ही बदल गई। कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद परिजनों को दूसरे का शव दे दिया गया। परिजन जब अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे और शव देखा तब उन्हें इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को मामले की सूचना दी। परिजनों के वापस अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें शव बदलकर दिया गया।

मामला जांजगीर जिले के डभरा ब्लॉक का है। दरअसल डभरा ब्लाक के सपोस निवासी लक्ष्मी कुमार पटेल को मंगलवार को कोरोना संक्रमित होने के बाद तबीयत बिगड़ने पर कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। बुधवार शाम 4 बजे उनकी मौत हो गई। शाम 7.30 बजे पार्थिव शरीर को प्लास्टिक बैग में पैक कर दिया गया। स्टाफ ने बिना पुष्टि किए उन्हें शव दे दिया गया।

वहीं CMHO का कहना है कि परिजनों को प्रबंधन के द्वारा बताने में चूक हो गई थी। परिजनों ने भी डर के कारण शव खोलकर नहीं देखा था, जिसके कारण गलती हुई। जानकारी मिलने पर शव को बदल दिया गया है।

Back to top button
close