वायरल

मोबाइल का नुकसान बताने शख्स ने दायर की याचिका, पर हाईकोर्ट की टिप्पणी से रह गया हैरान

मध्यप्रदेश में मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल पर रोक लगाने एक शख्स ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में इस शख्स ने कहा कि मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल खतरनाक है। इसे रोकने दिशा-निर्देश जारी किया जाए।

वहीं इस मामले में कोर्ट की टिप्पणी बहुत मजेदार रही। कोर्ट ने उसके सामने बस एक शर्त रखी- उसे पहले अपना फोन छोडऩा होगा। राजेंद्र दीवान ने अपनी ये याचिका दाखिल की थी ताकि कोर्ट लोगों को अधिक मोबाइल इस्तेमाल करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करे।

वो चाहते थे कि कोर्ट मध्य प्रदेश की सरकार के लिए लोगों खासकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर दिशा-निर्देश जारी करने का आदेश जारी करे।

कोर्ट ने पूछा कि क्या किसी ऐसे याची की मोबाइल फोन के इस्तेमाल की याचिका पर सुनवाई की जानी चाहिए, जो खुद फोन इस्तेमाल करता हो। राजेंद्र दीवान के वकील कोर्ट के इस सवाल पर भौचक्के रह गए। उन्होंने कहा कि वो कोर्ट से कुछ वक्त चाहते हैं ताकि अपने क्लाइंट से इस बारे में पूछ सकें।

यह भी देखे : बाबा रामदेव ने मारी डेयरी उत्पाद में एंट्री, अब ये भी बेचेंगे… 

Back to top button
close