टेक्नोलॉजीयूथ

जानें क्यों Apple का logo है कटा हुआ सेब?

आपने मशहूर कंपनी एप्पल का लोगो (logo) तो जरूर देखा होगा। हो सकता है आपके पास एप्पल का फोन या आईपैड भी हो, लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि लोगो का सेब थोड़ा सा कटा हुआ क्यों होता है। पूरा सेब भी तो हो सकता था लोगो में, लेकिन नहीं ऐसा नहीं है तो इसकी वजह क्या है।

1977 में रॉब जेनिफ ने इस लोगों को तैयार करके एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स को दिखाया था और पहली ही नजर में जॉब्स को यह चखे हुए सेब का लोगो भा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चखे हुए सेब के बारे में बताया जाता है कि ये लोगो कम्प्यूटर साइंस के पिता माने जाने वाले एलन टर्निंग की याद में बनाया गया है, जिनकी 1954 में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी और उनके शव के पास से एक चखा हुआ ज़हरीला सेब बरामद हुआ था।



वहीं दूसरी तरफ जेनिफ बताते हैं कि चूंकि सेब एक ऐसा फल है, जिसकी आकृति थोड़ी सी कटने के बाद भी पहचान नहीं बदलती, इसलिए एप्पल कंपनी के लिए इस तरह का लोगो तैयार किया गया। जेनिफ बताते हैं कि स्टीव जॉब्स ने अपनी कंपनी का नाम एप्पल इसलिए रखा क्योंकि उत्तर कैलिफोर्निया में उनका सेब का एक बाग था और वहां उनका काफी समय बीता था।

साथ ही स्टीव सेब को एक मुकम्मल फल मानते थे। जब वो कंपनी बनाने जा रहे थे, तो नामों की सूची में एप्पल सबसे ऊपर था और ये नाम उन्होंने ही दिया था। तो अब आप समझे की आपके फोन पर बना ऐप्पल आधा खाया हुआ क्यों है। वैसे इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एप्पल बहुत ही हेल्दी होता है।

यह भी देखें : लडक़ी के साथ बिस्तर पर चुपचाप सोया हुआ था वो, देखते ही निकल गई चीख… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471