वायरल

सास ने मारा थप्पड़ तो आपा खो बैठा शराबी दामाद कर दी ऐसी हरकत

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में एक शराबी दामाद ने सास को छत से फेंक दिया। बता दें कि जब दामाद को शराब के नशे में सास ने देखा तो उसे झापड़ मार दिया। इस हरकत से दामाद ने अपना आपा खो दिया और सास को पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। इस घटना में सास की मौत हो गई। पुलिस ने दामाद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, 32 वर्षीय अंकुश भट्टी अपनी मूक पत्नी और सास के साथ ठाणे के घोडबंदर रोड स्थित रूपभा बाली कॉम्प्लेक्स में रहता है। भट्टी अक्सर शराब पीकर घर आता था। फिर पत्नी और सास से उसका झगड़ा होता था। सोमवार की देर रात शराब के नशे में धुत भट्टी घर आया और 70 वर्षीय सास कमलजीत कौर से उसका झगड़ा हो गया। सास ने उसे झापड़ मार दिया।


शराब के बोतल से सास के सिर पर वार
नशे में धुत भट्टी ने एक बोतल से सास के सिर पर वार किया और फिर उन्हें बेडरूम की खिडक़ी से उठाकर नीचे फेंक दिया। सास की तुरंत मौत हो गई। पुलिस ने मुताबिक भट्टी ने अपनी पत्नी को इसके बारे में किसी से कुछ भी ना कहने के लिए धमकाया। भट्टी कुछ देर बार घर से निकला और सास के ऊपर से गिरने की बात सोसायटी में फैला दी।


पुलिस के सामने अपराध कबूला
मौके पर पहुंची पुलिस को दाल में कुछ काला लगा। पुलिस ने बेडरूम में खून के धब्बे देखे, तो उसका शक यकीन में बदल गया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो भट्टी ने सचाई उगल दी। भट्टी को पुलिस हिरासत में रखा गया है।
डेढ़ साल पहले की थी शादी
पुलिस के अनुसार, भट्टी की पत्नी का पहले पति से तलाक हुआ था। उन्होंने डेढ़ साल पहले शादी की थी। भट्टी के ससुराल वालों का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है वह उसी में काम करता था।

यह भी देखे : इस मॉडल की हरकत तो देखिए… पहले तोड़ा ट्रैफिक नियम, फिर चालान से बचने पुलिसवालों को दिया सेक्स का ऑफर

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471