छत्तीसगढ़

एक स्थाई वारंटी समेत 19 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा। जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सुकमा के केरलापाल इलाके से एक स्थाई वारंटी समेत 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी नक्सली हाल ही में सुकमा के केरलापाल के रबड़ीपारा मे हुए आईईडी ब्लास्ट में शामिल थे।

घटना की पुष्टि करते हुए एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि बीते 6 सितंबर को जिल बल व डीआरजी की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान रबड़ीपारा इलाके से पुलिस ने 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में रवा मल्ला, दुधी कोसा, कवासी हिज्जा, दुधी पोशा, दुधी पोज्जा सहित अन्य शामिल हैं।

यह भी देखे : घटते जनसमर्थन और बढ़ते पुलिस के दबाव से बौखलाए नक्सली, ग्रामीणों पर किया हमला, 25 घायलों में से 11 की हालत गंभीर…

Back to top button
close