वायरल

पति के जेल जाने के बाद विवाहिता को हमेशा होना पड़ता था छेड़ाछाड़ का शिकार, मनचलों को सबक सिखाने विवाहिता ने जो कदम उठाया वह….

कोरबा। पति के जेल जाने के बाद एक विवाहिता अक्सर आते-जाते वक्त हमेशा छेड़छाड़ की शिकार होती रहती थी। विवाहिता का कहना है कि पति के जेल जाने के बाद से ही मोहल्ले के कुछ युवक उसे बुरी नजर से देखते थे, और जब भी वह घर से बाहर जाती तो उसे छेड़छाड़ कर परेशान किया जाता रहा। इसके बाद भी विवाहिता हार नहीं मानी और उसने इसकी शिकायत करते हुए डॉयल 112 से मदद मांगी। इस पर डॉयल 112 की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर मनचलों की जमकर खबर ली।


मामला कोरबा शहर के मोतीसागरपारा की है जहां एक युवक को पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पति के जेल जाने के बाद उसकी पत्नी को मोहल्ले के कई युवक गंदी नजरों से देखने लगे। पुलिस से शिकायत के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो महिला ने 112 को डॉयल किया। इसके बाद पहुंची टीम ने मनचलों की अच्छी से खबर ली।

यहाँ भी देखे : व्याख्याता (ई/टीएलबी संवर्ग) की एकीकृत वरिष्ठता सूची जारी…, देखें सूची

Back to top button
close