Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासत

कांग्रेस : स्क्रीनिंग कमेटी में पेश हो सकता है पैनलों की लिस्ट

रायपुर। कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी की आज होने वाली बैठक में कुछ जिलों से तैयार पैनल की लिस्ट भी पेश की जा सकती है। स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अश्विन कोतवाल और रोहित चौधरी पिछले 10 दिनों से प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे पर हैं और माहौल देखकर तथा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद दोनों सदस्यों ने कुछ विधानसभा क्षेत्रों के लिए पैनल तैयार कर लिया है।


विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में महत्वपूर्ण बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। चुनाव समिति की बैठक के पश्चात आज शाम 4 बजे से कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शंकर नगर में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने वाली है। इस बैठक में एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, एआईसीसी के महासचिव मोतीलाल वोरा और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुनेश्वर कलिता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इधर स्क्रीनिंग कमेटी की आज होने वाले महत्वपूर्ण बैठक के पूर्व स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अश्विन कोतवाल और रोहित चौधरी ने प्रदेश का धुंआधार दौरा जारी रखा है। श्री कोतवाल ने जहां बस्तर संभाग के जिलों का दौरा कर नब्ज टटोलने का प्रयास किया तो वहीं श्री चौधरी ने रायपुर और बिलासपुर संभाग के जिलों में दौरा कर माहौल का प्रत्यक्ष जायजा लिया। इसके अलावा दोनों सदस्यों ने जिला पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। सूत्रों की माने तो दोनों सदस्यों ने विभिन्न जिलों के दौरा के पश्चात अपना पैनल भी तैयार कर लिया है। संभवत: आज की बैठक में पैनलों की यह लिस्ट भी पेश हो जाए। संगठन के उम्मीदवार चयन में यह लिस्ट काफी अहम साबित हो सकती है।

यह भी देखे : डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने जताया विरोध, किया 10 सितंबर को भारत बंद का आव्हान

Back to top button