वायरल

महिला ने किया ‘इनरवियर’ पहनने से इंकार तो निकाली गई नौकरी से

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में काम कर रही एक महिला को कंपनी ने सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया, क्योंकि महिला यूनिफॉर्म के अंदर इनरवियर (ब्रा) पहनने से इंकार कर रही थी। वेटर का काम रही इस महिला ने ये कहते हुए इनरवियर पहनना बंद कर दिया कि ये एक खौफनाक चीज है। अब 25 साल की इस महिला ने अपने एम्प्लॉयर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में काम कर रही महिला को कंपनी ने कहा था कि काम के दौरान उसे अपने यूनिफॉर्म के अंदर इनरवियर (ब्रा) पहनना होगा।


दरअसल, क्रिस्टिना शेल खाना परोसने का काम करती थी। महिला ने कहा है कि जब उन्होंने ओसोयूस गोल्फ क्लब के जनरल मैनेजर से सवाल किया तो उन्हें बताया गया कि ऐसा उनको क्लब मेंबर से प्रोटेक्ट करने के लिए कहा जा रहा है। महिला ने कहा है कि उन्होंने ह्यूमन राइट से जुड़ा मामला इसलिए दायर किया है क्योंकि कपड़े पहनने को लेकर मर्दों पर इतने प्रतिबंध नहीं लगाए जाते। महिला ने कहा कि ये जेंडर पर आधारित नियम है, इसलिए उन्होंने मानवाधिकार से जुड़ा केस किया है। वहीं, कनाडा के ही मैकडी में काम करने वाली कूक केट गोसेक ने भी कहा है कि उन्हें ब्रा नहीं पहनने के फैसले को लेकर संघर्ष करना पड़ा।

यहाँ भी देखे : दो अफसरों के आत्मघाती कदम से हिल गया ये राज्य, SP ने जहर खाया तो रेलवे अधिकारी ने खुद को मारी गोली 

Back to top button
close