खेलकूदछत्तीसगढ़

विश्व बॉडी बिल्डिंग और एशियन बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के लिए सलेक्शन ट्रायल शुरू, कृषि मंत्री अग्रवाल ने किया शुभारंभ

रायपुर। विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप तथा एशियन बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 2018 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने देशभर के बॉडी बिल्डिर्स राजधानी रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज दोपहर को स्टेडियम में भगवान बजरंगबली के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर इन दोनों चैम्पियनशिप के सलेक्शन ट्रायल का शुभारंभ किया।


सलेक्शन ट्रायल में देशभर के 400 से अधिक बॉडी बिल्डर्स शामिल हुए हैं। इनमें 60 से अधिक महिला बॉडी बिल्डर्स भी हैं। दोनों चैम्पियनशिप के लिए पुरूष और महिला टीम के सदस्यों का चयन किया जाएगा। विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप थाइलैंड में 8 दिसम्बर को तथा एशियन बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 2 से 8 अक्टूबर को महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित की जा रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ में विभिन्न खेलों की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इन प्रतियोगिताओं से छत्तीसगढ़ के युवा भी खेलों और खेल गतिविधियों के प्रति प्रेरित हो रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। अग्रवाल ने सलेक्शन ट्रायल में शामिल सभी खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


सलेक्शन ट्रायल का आयोजन इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन, छत्तीसगढ़ राज्य बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन तथा जिला रायपुर बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सलेक्शन ट्रायल के शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के अध्यक्ष प्रेमचंद डोगरा, महासचिव चेतन पठारे, महिला चेयरपर्सन श्रीमती तुलसी सुजान, उपाध्यक्ष विक्रम रोठे, सहसचिव महेश चौधरी, छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय, महासचिव अरविन्द सिंह, जिला रायपुर बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के सचिव मानिक ताम्रकार, हरिवल्लभ अग्रवाल सहित अन्य खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित थे।

यह भी देखें :  गंगरेल बांध लबालब, निरीक्षण करने अचानक पहुंचे कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471