VIDEOयूथवायरल

उफनती नदी में बिल्कुल न दिखाएं ऐसी हिम्मत, वरना हो सकता है ऐसा अंजाम, देखें वीडियो…

छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से हर ओर नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं दूसरी ओर उफनती नदियों में सेल्फी और बाइक पार करने की जानलेवा कोशिशों का प्रयास भी लगातार किया जा रहा है। लेकिन द खबरीलाल.कॉम आपको ऐसा किसी भी तरह का प्रयास ना करने की अपील करता है।

मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि उफनती नदी को पार करने की फिराक में इस शख्स ने कितना खतरा मोल लिया है। ये तो उस शख्स की किस्मत अच्छी रही, जो उसे समय रहते बचा लिया गया, वरना कुछ भी हो सकता था…



ये वीडियो उत्तराखंड के रामनगर का बताया जा रहा है। उफनती नदी के बीच एक शख्स ने तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा दी, जिसके बाद बाढ़ बाइक सहित उसको ले गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स उफनती नदी में बाइक स्टंट कर रहा था, एक तरफ वो बाइक दौड़ा रहा था वहीं कुछ लोग सीटियां बजा रहे थे और उसको चीयर कर रहे थे।

उसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी के होश उड़ा दिए। कुछ दूर जाने के बाद ही उफनती नदी बाइक सहित उसको ले गई. जिसके बाद उसके दोस्त नदी में कूदे और उसको निकालने में कामयाब रहे। कुछ मीटर आगे जाने के बाद ही उसे निकाल लिया गया। जरा सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था। यही नहीं उसकी बाइक को भी बचा लिया गया।

यह भी देखें : VIDEO: राजस्व निरीक्षक संघ ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन, भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी नहीं हुई तो काम बंद 

Back to top button
close