घोड़ी पर सवार दूल्हे के पास फोड़ दिया पटाखा… फिर भड़की घोड़ी ने कर दिया ‘खेल’…

सोशल मीडिया पर शादी के वीडियोज आए दिन सुर्खियां बटोरते हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन का फनी (Funny Viral Video) अंदाज वायरल होता है तो कभी शादी का डांस वीडियो. अब फिर से इस कड़ी में एक वीडियो सामने आया है, जिसे खूब देखा जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी ने दूल्हे (Groom Funny Video) के साथ शरारत कर दी, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वीडियो दिखाता है कि घोड़ी पर सवाल दूल्हे (Dulhe Ka Video) के पास किसी ने पटाखा फोड़ दिया और घोड़ी भड़क गई. देखते ही देखते वो दूल्हे को लेकर शादी स्थल से दूर भाग गई और वहां मौजूद नाते रिश्तेदार देखते रह गए.
दूल्हे को लेकर भागी घोड़ी
दूल्हे (Groom Video) के इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा तैयार होकर घोड़ी (Mare Angry In Wedding) पर सवाल है और बारात निकलने वाली होती है, लेकिन तभी वहां मौजूद किसी शख्स ने शरारत करते हुए घोड़ी के सामने पटाखा फोड़ दिया है. उसके इतना करते ही पूरा माहौल बदल गया और धोड़ी दूल्हा को लेकर भाग गई. दूर खड़े लोग घोड़ी को देखते ही रहे, लेकिन कुछ कर न सके. अब यह फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है.





