मनोरंजनवायरल

VIDEO : प्रियंका की सगाई पार्टी में जमकर नाची उसकी मां, देखिए कौन दे रही है उसका साथ

बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने 18 अगस्त को अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ मुंबई में रोका (सगाई) किया था। इस समारोह का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सगाई के बाद प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा और निक जोनस की मां ने पंजाबी गाने पर जमकर डांस किया। इस पार्टी के दौरान निक का परिवार पूरी तरह से भारतीय ट्रैडिशनल लुक में नजर आया था।


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए निक की मां ने लिखा – शुक्रिया मधु चोपड़ा मेरा इस डांस में साथ देने के लिए और मुझे डांस करते हुए झेलने के लिए। मैं आप सभी को बहुत मिस करती हूं।
आपको बता दें, माना जा रहा है इस साल प्रियंका चोपड़ा निक के साथ शादी कर सकती हैं. शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

Thank you @madhumalati for being patient with my lack of dance skills! I miss you. #engagementparty

A post shared by Denise Jonas (@mamadjonas) on

यह भी देखे – Girlfriend से राखी बंधवाने टीचर ने बनाया दबाव तो बिल्डिंग से कूद गया छात्र 

Back to top button
close