
पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में स्कूल बिल्डिंग से कूदकर एक छात्र ने खुदकुशी की। फिलहाल छात्र की हालत अस्पताल में नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर छात्र को अपनी गर्लफ्रेंड से राखीं बंधवाने टीचर्स दबाव बना रहे थे। इससे इंकार करने पर छात्र ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, घटना अगरतला के एक निजी स्कूल की है। जहां सोमवार को प्रिंसिपल और दूसरे टीचर्स ने छात्र, उसकी गर्लफ्रेंड और उनके मां-बाप को बुलाया और लडक़ी से छात्र के हाथ पर राखी बांधने को कहा, लेकिन एक-दूसरे से प्यार करने वाले इन दोनों ने ऐसा करने से मना कर दिया।
इस घटना के बाद छात्र खुद को अपमानित महसूस करने लगा। उसने स्कूल की बिल्डिंग के दूसरे मंजिल पर जाकर वहां से छलांग लगा दी। घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में छात्र और उनके माता-पिता ने विरोध-प्रदर्शन किया। वो घटना के लिए जिम्मेदार प्रिंसिपल और टीचर्स की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
यह भी देखे – भाई को राखी बांधने निकली युवती से गैंगरेप