क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

भाई को राखी बांधने निकली युवती से गैंगरेप

रायपुर। रायपुर में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भाई को राखी बांधने के लिए निकली महिला को अगवा कर ऑटो चालक और ऑटो में बैठे दो लोगों ने शहर के आउटर इलाके के दतरेंगा गांव में एक खंडहर में ले जाकर दुष्कर्म किया।

रात होने की वजह से महिला रात भर खंडहर में ही रही और सुबह अपने मायके पहुंचकर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। मुजगहन थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने केस रजिस्टर कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 24 साल की पीडित महिला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की रहने वाली है। मुजगहन इलाके में वो अपने भाई को राखी बांधने जाने के लिए रविवार शाम को निकली थी, संतोषीनगर चौक तक वह ऑटो से आई, इसके बाद ऑटो नहीं मिलने पर वह पैदल जा रही थी कि बोरिया तालाब के पास ऑटो आती नजर आई। पीड़िता ने उसमें बैठ गई। ऑटो में ड्राइवर के अलावा दो और लोग बैठे थे।

आरोपियों ने मुजगहन की तरफ जाने के बजाय कांदुल की तरफ ऑटो मोड़ ली। महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे दूसरे रास्ते से ले जाने की बात कही। कांदुल होते हुए ऑटो दतरेंगा गांव की तरफ ले गए। वहां सुनसान इलाके में ऑटो रोका तो महिला ने शोर मचाया।



आसपास कोई नहीं होने पर आरोपी महिला को एक खंडहरनुमा मकान में ले गए। इसके बाद तीनों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल मुजगहन थाना पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्जकर फरार आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी देखें : पति को बंधक बना कर पत्नी से गैंगरेप, SP के आदेश पर जुर्म दर्ज

Back to top button
close