Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

(बड़ी खबर) ईमानदारी को मुख्य मुद्दा बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ रही आप को तगड़ा झटका… डिप्टी सीएम का ओएसडी 2 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया… मचा हंगामा…

नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में 8 फरवरी को होने वाली वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी की छवि को बड़ा झटका लगा है। सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के ओएसडी गोपाल कृष्ण माधव को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह मामला टैक्स में राहत देने से जुड़ा है।



गौरतलब है कि यह भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हुए अन्ना आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। वहीं पार्टी ने दिल्ली चुनाव में भी ईमानदारी को मुख्य मुद्दा बनाया है।

WP-GROUP

वहीं इस मामले के सामने आने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर कहा, मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक जीएसटी इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफिस में बतौर ओएसडी भी तैनात था।

सीबीआई को उसे तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने ख़ुद पिछले 5 साल में पकड़वाए हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: 1577 बोरी मिलावटी धान जब्त…नया और पुराना धान को मिलाकर खपाया जा रहा था…

Back to top button
close