वायरल

क्या आपने किसी भूत को सडक़ पार करते देखा है, नहीं ना… तो देखिए ये वीडियो…

भूत-प्रेत के किस्से अक्सर लोग बताया करते हैं, पर इस पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है। लेकिन कुछ ऐसे सुबूत सामने आ जाते हैं कि उस पर विश्वास करे या नहीं… यह बड़ा कठिन हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो आजकल मीडिया और सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है, जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं। मीडिया में आ रही इन खबरों या वीडियो का द.खबरीलॉल.कॉम सही होने का दावा नहीं करता, ये वायरल वीडियो है….



ये सीसीटीवी वीडियो फिलीपींस के पेंगसिनन प्रांत का बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कथित भूत पेंगसिनन की एक गली में सडक़ पार कर रहा है। तभी उसके अंदर से एक लॉरी, दो कारें और एक मोटरसाइकिल गुजर जाती हैं।

खास बात यह है कि ड्राइवर्स और मोटरसाइकल वालों को जरा भी अंदाजा नहीं होता कि उनके सामने से कोई चीज गुजरी है। ये वीडियो जून महीने में सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। इस वीडियो के सामने आते ही स्थानीय लोग और दुकानदार काफी दहशत में हैं।

यह भी देखे : तिरंगा फहराने के लिए 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक, गिरकर हुई मौत 

Back to top button
close