Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

BREAKING NEWS झारखंड विधानसभा चुनाव : JMM 30 सीटों पर आगे, बीजेपी को पीछे छोड़ बनी सबसे बड़ी पार्टी…

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान की गिनती में बीजेपी को JMM-कांग्रेस गठबंधन ने फिर काफी पीछे छोड़ दिया है। JMM अकेले 30 सीटों पर आगे हो गई है और बीजेपी को पीछे छोड़ बनी सबसे बनी पार्टी बन गई है।

वहीं जमशेदपूर्व से मुख्यमंत्री रघुबर दास इस समय बागी सरयू राय से काफी पीछे हो गए हैं। अभी तक मिल रहे रुझानों के मुताबिक मुख्यमंत्री सहित 5 मंत्री हार की ओर जाते दिख रहे हैं। एक समय गठबंधन 45 सीटों पर आगे हो गया था और बीजेपी 25 सीटों के आसपास सिमटती दिखाई दे रही थी।



झारखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीटें चाहिए. झारखंड में झामुमो (JMM) नीत गठबंधन के बढ़त की ओर लगातार बढऩे के बाद कांग्रेस ने सोमवार को उम्मीद जताई कि राज्य में इस गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी।

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा, हमने लोगों के जीवन को छूने वाले मुद्दे उठाते हुए चुनाव लड़ा. हमें विश्वास है कि हम सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की, लेकिन लोग उनके साथ नहीं गए।

WP-GROUP

सिंह ने कहा, हमने पहले ही घोषणा की है कि सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे। झारखंड के लिए कांग्रेस के समन्वयक अजय शर्मा ने कहा कि यह बीजेपी के भ्रष्टाचार और अहंकार की हार है।

उन्होंने कहा बीजेपी ने उन भ्रष्ट उम्मीदवारों को टिकट दिया जिन्हें लोगों ने नकार दिया। कांग्रेस ने लोगों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित रखा और आम आदमी की वह समस्याएं उठाई जिन्हें बीजेपी हल करने में नाकाम रही।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : दोस्त के भाई से बातचीत करता देख रिश्तेदार ने की घिनौनी हरकत…छत पर ले जाकर किया दुष्कर्म…

Back to top button
close