वायरल
परीक्षा देने पहुंची थी महिला, सुरक्षाकर्मियों ने कहा- उतारना होगा…बिना परीक्षा के लौट गई…

जयपुर में रविवार को 1454 केंद्रों पर आरएएस प्री-2018 की परीक्षा संपन्न हुई, लेकिन परीक्षा देने वाले छात्रों को एक अभ्यर्थी की वजह से बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल एक अभ्यर्थी ओएमआर शीट ही लेकर फरार हो गया। इसके बाद छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर 2 घंटे पहले आने के निर्देश जारी किए गए।
सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि अलवर जिले की प्रमुख रेखा जब केंद्र पर परीक्षा देने पहुंची तो उनसे उनका मंगलसूत्र उतारने को कहा गया। इस पर उन्होंने साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा मैं मंगलसूत्र नहीं उतारूंगी चाहे मुझे परीक्षा में बैठने दिया जाए या नहीं। इसके बाद वह बिना परीक्षा दिए ही लौट गईं।
यहाँ भी देखे : नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े 5 लाख की ठगी, इंजीनियर गिरफ्तार