छत्तीसगढ़वायरल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…ये एक्सप्रेस 28 दिनों तक नागपुर नहीं जाएगी…

रायपुर। नागपुर रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नम्बर 01 में आज से 30 अगस्त यानी 28 दिनों तक वाशेबल एप्रॉन निर्माण का कार्य किया जायेगा। उक्त अवधि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं आने वाली चार एक्सप्रेस गाडिय़ों नागपुर रेलवे स्टेशन के स्थान पर ईतवारी रेलवे स्टेशन में समाप्त होगी और यही से प्रारंभ होगी।
ये गाडिय़ां है– 18239/18240 गेवरारोड-नागपुर-गेवरारोड शिवनाथ एक्सप्रेस और 12855/12856 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस। ये गाडिय़ों को इतवारी स्टेशन से समाप्त कर वही से वापस प्रारम्भ की जाएगी।

Back to top button
close