छत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

सरकारी मोबाइल OLX में, कीमत मात्र 2 हजार रुपए, भूपेश ने कहा झुनझुना नहीं रोजगार चाहिए…पढ़े पूरी खबर

रायपुर। भूपेश बघेल ने एक बार ट्वीटर के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश की है। इस वक्त राज्य में रमन सरकार मोबाइल बांटकर मोबाइल तिहार मना रही है। ऐसे में कांग्रेस के हाथ एक तुरुप का एक्का लग गया है। उन्हें ओएलएक्स में मोबाइल बेचने का विज्ञापन दिखा। फिर क्या था पीसीसी चीफ ने सीधे रमन पर कटाक्ष कर दिया। उन्होंने ट्वीटर पर रमन सिंह के नाम एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि

रमन सिंह जी…

सुप्रभातम…जाग जाइए। अब भी समय है, क्योंकि छत्तीसगढ़ का युवा वर्ग जाग चुका है। आपके झुनझुने को ओएलएक्स पर जगह मिलना इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश के युवाओं को मोबाइल नहीं रोजगार चाहिए। गए वो दिन जब आप मतदाताओं को ठग लेते थे।

यहाँ भी देखे : छत्तीसगढ़ का हाल : आधार बनाने 80 किमी का सफर, फिर भी खाली हाथ लौट रहे ग्रामीण…

Back to top button
close